सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बीजेपी के पार्टी से निलंबित विधान पार्षद टुना पाण्डेय द्वारा पार्टी की बैठक में शामिल होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी टिप्पणी कर जेल भेजवाने की धमकी देने और परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बोलने के मामले में MLC टुन्ना जी पांडेय को BJP ने भले ही निलंबित कर दिया है, लेकिन निलंबन के बाद भी MLC टुन्ना जी पांडेय को मीटिंग में शामिल किया जा रहा है. वे न सिर्फ बैठक में शामिल हो रहे हैं, बल्कि पार्टी के लिए अपना विचार भी रख रहे हैं.
सोमवार को BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा बिहार के नेताओं के साथ आयोजित वर्चुअल मीटिंग में दोनों उप मुख्यमंत्री, बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और जिला अध्यक्ष शामिल हुए थे. जिसमें BJP से निलंबित MLC टुन्ना जी पाण्डेय को भी शामिल किया गया था.बैठक में शामिल होने के बाद MLC टुन्ना जी पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरों के साथ जानकारी शेयर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बीजेपी बिहार को टैग करते हुए लिखा है कि “आज BJP बिहार वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जी से संवाद किए.
BJP की मीटिंग में शामिल होने की खबर पर जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.लेकिन इतना जरुर कहा कि मीटिंग में शामिल होने के लिए लिंक उनके पास संदेश भेजा गया था तभी शामिल हुए थे. 4 जून को BJP ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला कर जेल भेजवाने की धमकी देने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया था.निलंबन के बाद भी BJP की बैठक में शामिल होने के पीछे BJP की नीतीश कुमार के खिलाफ नई चाल मानी जा रही है.