प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खूब गरजे चिराग, जदयू पर लगाये गंभीर आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा नेता चिराग पासवान अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जबरदस्त गरजे. इस दौरान वे चाचा पशुपति पारस के खिलाफ जबरदस्त आपना आक्रोश प्रकट किया. वहीं, उन्होंने जदयू के खिलाफ भी अपना बयान दिया और नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये जेडीयू की हमेशा कोशिश रहती है कि विरोध करने वाले को बंटो, फिर शासन करो और इस बार भी वे कुछ ऐसा ही करते हुए दिख रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, में एक शेर का बेटा हूं, जब उस समय विधानसभा चुनाव में अकेले जा सकता हूं तो आज तो साथियों, पदाधिकारियों, बिहार की जनता के आशीर्वाद के साथ हूं. साथ ही उन्होंने साफ़-साफ़ संकेत देते हुए कहा कि, वे ये कानून की लंबी लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही कहा कि, किसी को भी पद से हटाने का अधिकार पारस के पास नहीं हैं.

वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने चचेरे भाई प्रिंस पासवान को लेकर कहा कि, प्रिंस पासवान के इस तरह के हरकत से वे काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रिंस पर आरोप लगे तो मैंने खुद युवती और प्रिंस से बात की थी. इसके बाद ही मैंने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी. प्रिंस मेरे भाई नहीं बेटे जैसा है. वहीं उन्होंने जदयू पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है.

Share This Article