सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी छतौनी थाना पुलिस ने शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा और एक अपाचे बाइक बरामद किया है.
महिला के गले से झपट लिया था चेन
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि विगत 9 मई को छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में एक महिला के गले से सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया था. महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है बदमाश
चेन स्नेचिंग ग्रुप का गिरफ्तार बदमाश मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमला का रहने वाला अभिषेक कुमार उर्फ छोटन सिंह है. अभिषेक की गिरफ्तारी छतौनी थाना क्षेत्र के चंडी स्थान के पास से हुई है.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट