सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के नौ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में चोरी की सामान की खरीदारी करने वाले भी शामिल है। गिरोह के सदस्य दिन में घरों में पुटी और वॉल पेटिंग का काम करने के साथ ही रेकी करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि चोरी करने के मामले में चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शाहबान अंसारी , मुस्तफा अंसारी , शाहबाज अंसारी, बाढ़ू इरफान अंसारी , सलमान अंसारी, ,आशुतोष वर्मा, नवरोज अंसारी, दानिश अंसारी और तसव्वुर अंसारी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान सुबह करीब 3 बजे बाढ़ु चौक के निकट तीन लड़कों को पैदल संदिग्ध स्थिति में जाते देखकर जब उन्हें रुकने का इशारा किया,तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे और जब उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया, तो वे लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। उनकी तलाशी ली गयी, ता ेउनक ेपास से 2 कटर पिलास और 1 विद्युत पिलास पाया गया। कड़ाई से पूछताछ में उनसभी ने बताया कि वे चोरी करने के उद्देश्य से निकलते थे। उनकी निशानदेही पर अन्य साथियों और चोरी का सामान खरीदने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने अब तक जो सामान बरामद किये हैं, उनमें एक 56 इंर्च की टीवी समेत कुल तीन टीवी, स्टबलाईजर, इनवटर, एयर गन, दो मोबाइल, मोटर,टुलू पंप, चांदी का पायल दो जोड़ा, कंगन 4, कमरधनी1, पलंबर का कनेक्टर कई पाईप व सोलर बैटरी के अलावा कई सामान शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के द्वारा चोरी के बहुत सारे सामानों की बिक्री कर दी गई। जिसे बरामद नहीं किया जा सका है। वहीं गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों की धर पकड़ का सिलसिला जारी है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों ने बताया कि वे सभी घरों में वाल पुटी व पेंटिंग का काम करते हैं। उसी दौरान ये लोग रेकी कर बाद में उन घरों से सामानों की चोरी कर सस्ते दामों में बिक्री किया करते हैं।