सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लगातार कल से हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया है वहीं ग्रामीण इलाकों के सड़कों पर भी मोहल्लों में पानी जम गया है। बलिया प्रखंड के भगतपुर पंचायत में सड़कों पर घुटने भर पानी है. दूर-दूर तक सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं सड़क किनारे बसे महादलित परिवारों के घरों तक पानी पहुंचने पर है स्थानीय लोगों ने बताया कि जल जमाव की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर बलिया ब्लॉक के अधिकारियों तक की जाती है लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं निकला और थोड़ी सी बारिश में जलजमाव हो जाता है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें इससे पूर्व यास तूफ़ान के दौरान हुई बारिश में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. उस दौरान भी सड़क मानों नदी में तब्दील हो गई थी. लोगों को घुटने भर पानी में घुसकर आना जाना पड़ता था. एक फिर वैसा ही नजारा देखने को मिला. यही नहीं बिहार में बाढ़ भी जल्द ही दस्तक देने वाला है. उससे पहले ही बाढ़ का ये नजारा लोगों की मुसीबत को और बढ़ा रहा है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट