रेप के आरोपी सीनियर डीएसपी की गिरफ्तारी का आदेश, जानिये पूरा मामला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक नाबालिग दलित लड़की से रेप के आरोपी डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी का आदेश जारी हो गया है. जिस समय यह रेप की वारदात हुई, तब डीएसपी कमलाकांत प्रसाद गया में बतौर मुख्यालय डीएसपी तैनात थे. उन पर नाबालिग लड़की के साथ अपने सरकारी आवास में बलात्कार किये जाने का आरोप है. पीड़िता के पिता के बयान पर गया के महिला थाने में पिछली 27 मई को एफआईआर दर्ज की गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है. ADG कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने पटना और गया एसएसपी को दिए अपने आदेश में टीम गठित कर DSP को गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया है.

ADG ने अपने आदेश में कहा है कि दोनों जिलों के अधिकारी टीम गठित कर आरोपी DSP की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.इस केस को आईपीसी के पोक्सो एक्ट और एससी-एसटी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया. महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता और उसके पिता का बयान 164 के तहत मैजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज करवाया है. इस मामले में गया के एसएसपी ने अपनी रिपोर्ट बिहार पुलिस हेडक्वॉर्टर को भेजी थी. डीजीपी एसके सिंघल के आदेश पर आईजी मुख्यालय ने सीनियर डीएसपी को निलंबित करने के लिए गृह विभाग के सचिव को पत्र भी भेजा है.

Share This Article