सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा के 5 सांसद के पार्टी से अलग होने के बाद सियासत में उठा-पटक जारी है. राजनीतिक गलियारे में आज इसी मुद्दे पर चर्चे हो रहे हैं. वहीं, अब चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से मिलने के लिए पहुंच गए हैं. लेकिन, जब चिराग पासवान अपने चाचा के घर पहुंचे तब उन्हें घर में एंट्री नहीं मिल सकी. खबर की माने तो, ऐसे चर्चे हो रहे हैं कि, चिराग पासवान अपना अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए हैं.
लेकिन, इस बीच चिराग पासवान ने अपने चाचा के सामने बड़ी मांग रख दी है. दरअसल, उन्होंने अपनी मां रीना पासवान को एलजेपी की कमान सौंपने की बड़ी मांग कर दी है. हालांकि, चिराग पासवान की उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ मुलाकात नहीं हो पायी क्योंकि वे चिराग पासवान के घर पहुंचने के थोड़ी देर पहले ही घर से निकल चुके थे. वहीं, अब बिहार की सियासत गरमा गयी है.
बता दें कि, एलजेपी के 6 सांसद हैं. जिनमें से 5 सांसद पार्टी से अलग हो चुके हैं और इसे लेकर पशुपति पारस के नेतृत्व में पार्टी के 5 सांसदों का समर्थन पत्र भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था. वहीं, अब उनकी ही पार्टी में टूट हो चुकी है. इसको लेकर मांझी की पार्टी ने भी हमला बोलते हुए कहा था कि, नीतीश कुमार से भिड़ने का यही अंजाम होगा.