सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी सिनेमा में अलग अंदाज और फन को लेकर माहिर यूनिक एक्शन स्टार यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के लिए उसके जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये’ गया है, जो अब वायरल होने लगा है। इस गाने को लोग खूब पसंद भी आकर रहे हैं और यूटयूब पर कमेंट के माध्यम से गाने की तारीफ के साथ उनकी बिटिया को बधाई भी दे रहे हैं। यश के फैंस कह रहे हैं कि यह गाना बेहद प्यार है। इससे हर पिता खुद रिलेट कर पायेगा और चाहेगा कि उनकी बेटी को भी अपने पापा की उम्र लग जाये।
लिंक : https://youtu.be/pBGtClJ041E
गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये’ को यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के छठे जन्मदिन पर बनाया है और रिलीज किया है। यह गाना उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल यश कुमार एंटरटेनमेंट से रिलीज किया है। गाने को यश ने अपनी ही आवाज में रिकॉड किया है। इस गाने को लेकर यश कहते हैं कि मेरी बेटी मेरे लिए दुनिया है। उसके आने के बाद मेरी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया। आज वो मेरे लिए सबकुछ है। इसलिए मैं एक बाप होने के नाते ये चाहता हूं कि मेरी बेटी चिरायु हो और जिंदगी का हर लम्हा वो हंसी खुशी गुजारे।
उन्होंने कहा कि यह गाना मेरे लिए सिर्फ गाना नहीं है, यह मेरी फीलिंग्स है अपनी बेटी के लिए। जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि पिता पुत्री की यह भावना आम जनमानस तक जाए और बेटियों को जो लोग अभी भी बोझ समझ रहे हैं, वे समझें कि बेटियां कभी बोझ नहीं रहीं है। आप उन्हें स्पेस दें और बेटों से कम ना आंके। मेरा यह गाना एक संदेश देता है, इसलिए इसे आप भी देखे सुने और लोगों के बीच शेयर भी करें। बता दें कि यश कुमार का गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये’ में म्यूजिक साजन मिश्रा का है। लीरिक्स राजेश मिश्रा का है। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं।