सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक मां ने अजीबो-गरीब बच्चे को जन्म दिया. जैसे ही ये बात इलाके में फैली उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के सलेमपुर मोहल्ले के रविदास टोले में घटी है। जहां रानी देवी ने प्रसूति के दौरान एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। इस विचित्र बच्चे का आकार और बनावट स्थानीय लोगों के अनुसार भगवान शंकर के जैसा लगता है। इस विचित्र बालक के जन्म लेते ही इस बात की खबर पूरे मोहल्ले के आसपास कई इलाकों में आग की तरह फैल गई। फिर क्या लोग देखने के लिए पहुंच गए. अंधविश्वास का ऐसा सैलाब आया कि लोग इसे भगवान शंकर का अवतार मानकर पूजा-पाठ और चढ़ावा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान ग्रामीणों के भक्ति की आस्था पर कोरोना का संक्रमण फीका पड़ गया। वही इस संबंध में रानी देवी के पति ललितेश्वर कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का पूर्व में एक बच्चा और एक बच्ची है तीसरे डिलीवरी के दौरान इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। जन्म लेने के बाद बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है लोग इसे डॉक्टर के यहां ले जाने के बजाय पूजा पाठ करने में लगे हुए हैं. जाहिर है, गांव में जब भी इस तरह की घटना सामने आती है तो लोग भगवान मान अंधविश्वास में खो जाते हैं.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट