सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना महामारी के इस दौर में जनता को थोड़ी राहत क्या मिली, कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में जुट गए. इतना ही नहीं सरकार ने अनलॉक 1 की शुरुआत के साथ लोगों को ये बताया था कि शादी विवाह में 20 लोगों से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते. लेकिन यहां 20 तो सिर्फ घरवाले ही होते हैं, बाकि जो लोग शादी में शामिल होते हैं उनकी संख्या 100 के पार हो जाती हैं. साथ ही अगर नाच गाना हो तो 200 लोग इकठ्ठा हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला सहरसा के महिषी प्रखंड के महिषी उत्तरी पंचायत का सामने आया है.
यहां हुई एक शादी में डीजे की धुन पर जमकर नाच गाना हुआ. जिसमें वर्तमान मुखिया पति दिनेश बढई का ठुमका लगाते वीडियो वायरल हो गया. पूर्व मुखिया सह मुखिया पति जमकर इस कानून का माखौल उड़ा रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में पवन सिंह के भोजपुरी गाने ए मुखिया जी मन होखे तो बोलीं बजाया जा रहा था. डीजे की धुन पर नाच रही बार बालाओं को देख मुखिया पति बेकाबू हो गए और डीजे की ट्रॉली पर चढ़ गए और जमकर ठुमका लगाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग वीडियो बनाते रहे.
मुखिया जी को इस बीच कोरोना गाईड लाईन का भी ख्याल नहीं रहा. न तो उनके चेहरे पर मास्क था न ही बार बालाओं के चेहरे पर. मुखिया जी अपनी पोती के शादी में खुशी में डीजे की धुन पर थिरकते रहे और महिषी थाना और उसकी गश्ती पार्टी अनजान बनी रही. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. यही नहीं तीसरी लहर की बात कही जा रही है. ऐसे में संक्रमण न फैले लोगों को सचेत रहने की जरुरत है.