बारातियों को मछली का फेवरेट पीस नहीं परोसने पर हुआ खुनी खेल, 11 जख्मी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गोपालगंज जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला जिले भोरे थाने के सिसई टोला भटवलिया गांव की है. जहां, बारातियों को जब शरातियों द्वारा खाने में मछली का फेवरेट पीस नहीं परोसा गया तो वे आपस में ही भिड़ गए. इतना ही नहीं इस झड़प में 11 लोग जख्मी भी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, भोरे के सिसई टोला में छठू गोंड की बेटी की शादी थी और बारात उचकागांव के नरकटिया से आई थी.

वहीं, खाने में मछली चावल परोसा गया. इसी दौरान बारातियों में से कुछ लोगों ने मछली के मुड़े की मांग कर दी. लेकिन, मछली के मुड़े के खत्म हो जाने से उन्हें वह परोसा नहीं गया. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इसके बाद बात इतनी बढ़ गयी कि दोनो पक्षों में खून खराबाबिहार के गोपालगंज जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला जिले भोरे थाने के सिसई टोला भटवलिया गांव की है. जहां, बारातियों को जब शरातियों द्वारा खाने में मछली का फेवरेट पीस नहीं परोसा गया तो वे आपस में ही भिड़ गए.इस दौरान 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जो फिलहाल अस्पताल में इलाजरत हैं. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद दोनों पक्षों के घायलों के अलग-अलग बयान दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी गयी है.

Share This Article