सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार मुकुल रॉय (Mukul Roy) भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर एक बार फिर तृणमुल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. शुक्रवार दोपहर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय हमारा बेटा है, वह घर लौट आया है.वहीं मुकुल रॉय ने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मैं पुरानी पार्टी में वापस आ गया हूं. बंगाल अपनी स्थिति में लौटना चाहता है, और हम इसका नेतृत्व करेंगे.’ इस दौरान रॉय ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि, ‘बंगाल में जो स्थिति है, बीजेपी में कोई नहीं रहेगा.’
जब मीडियावालों ने मुकुल रॉय से 4 साल बाद दोबारा टीएमसी ज्वाइन करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं बाद में अपनी घर वापसी का कारण बताऊंगा.’इससे पहले बुधवार को टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने मुकुल रॉय के पार्टी में वापस लौटने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था, ‘मुकुल रॉय भले ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा.’ हालांकि शुक्रवार को रॉय के टीएमसी ज्वाइन करने का औपचारिक ऐलान हो गया है. लेकिन ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया कि गद्दारों को पार्टी में दोबारा जगह नहीं मिलेगी.