एक्शन में हैं सीएम नीतीश कुमार, आज पटना जंक्शन पहुंच लिया जायजा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में आ गए हैं. कोरोना के प्रभाव कम होते ही उन्होंने पटना की सड़कों पर निकलकर जायजा लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में वे आज फिर पटना जंक्शन पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने पूरे विकास कार्यों का जायजा लिया साथ ही डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया. साथ इस दौरान सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और डीएम चन्द्रशेखर भी मौजूद थे.

सीएम ने इस दौरान पटना जंक्शन स्थित फ्लाईओवर पहुंचकर उसका निरीक्षण और आलाधिकारियों के साथ चर्चा भी की. साथ ही उन्होंने प्रोजेक्ट को लेकर कई निर्देश भी दिए. बता दें कि, कोरोना के प्रभाव को कम होने के बाद मुख्यमंत्री ने अनलॉक का आदेश दिया. वहीं, वे कल भी पटना की सड़कों पर निरीक्षण के लिए निकले थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोना के गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते पाया.

उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भी नहीं पाया. जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लोगों को अभी भी कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील की. साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए भी कहा.

Share This Article