रूपा तिर्की मामले में न्यायिक आयोग का गठन आंखों में धूल झोंकने जैसा: दीपक प्रकाश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की होनहार पुलिस पदाधिकारी एवम बेटी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले को राज्य सरकार पूरी तरह लीपापोती करके समाप्त करना चाहती है।  श्री प्रकाश ने कहा कि इस मामले में जांच केलिये राज्य सरकार द्वारा न्यायिक आयोग के गठन का निर्णय पूरी तरह जनता की नजरों में  धूल झोंकने जैसा है। उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की हत्या प्रकरण एक गंभीर आपराधिक मामला है जिसमे कई सफेदपोश के नाम जुड़े है। स्व तिर्की के परिजनों ने थाने में ऐसे लोगों के नाम से एफआईआर दर्ज कराए हैं।

उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की के परिजन  सहित जनजाति समाज के कई संगठन  इस संबंध में लगातार  सीबीआई जांच की मांग कर रहे है परंतु यह सरकार आदिवासी समाज की बेटी को न्याय दिलाने में लगातार आना कानी कर रही है। श्री प्रकाश ने कहा कि न्यायिक आयोग  राज्य के पुलिस के सहारे कितना न्याय  दिला पाएगी यह संदेहास्पद है। जहां  आरोपियों को राज्य सरकार का प्रत्यक्ष  संरक्षण प्राप्त हो उसमे राज्य की पुलिस कितना सही जांच कर पायेगी यह जग जाहिर है। श्री प्रकाश ने कहा राज्य की जांच एजेंसी से रूपा के परिजनों को  भरोसा नही है। अगर परिजनों को इसपर भरोसा ही होता तो फिर सीबीआई जांच की मांग नही उठती।

उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट को मानने के लिये राज्य सरकार बाध्य भी नही होती।इसलिये उसके जांच को ठंडे बस्ते में डालने की पूरी तैयारी राज्य सरकार की ओर से दिख रही है। श्री प्रकाश ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति समाज के शोषण एवम अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी ।परंतु उनके पुण्य तिथि पर उस समाज से  आने वाले मुख्यमंत्री के द्वारा एक आदिवासी बेटी के साथ  हो रहे अन्याय  को भारतीय जनता पार्टी कभी भी बर्दाश्त नही करेगी। कहा कि  भाजपा मामले की सीबीआई  जांच की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेगी। राज्य सरकार के तानाशाही रवैये को जनता कभी बर्दाश्त नही करेगी।

Share This Article