सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर तंज कस दिया है. वे लगातार नीतीश सरकार की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं और ट्विटर के जरिये सरकार पर हमला भी कर रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को ब्लैक फंगस की सरकार बता दिया है. इस बार तेजस्वी यादव ने ब्लैक फंगस के दवा में कमी को लेकर हमला बोल दिया है.
अपने ट्विटर के जरिये उन्होंने लिखा कि, “नीतीश सरकार नवंबर माह में चुनाव आयोग द्वारा बिहार पर थोपा गया फंगस है। जनता का निर्णय बदल चुनाव आयोग को अपना “नतीजा” सुनाना बिहार को महँगा पड़ रहा है। अधिकारियों के भेष में चुनाव आयोग में घुसपैठ कर सिस्टम में बैठे भाजपाई कठपुतलियों को उसका ईनाम भी मिला।” इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा.
नीतीश सरकार नवंबर माह में चुनाव आयोग द्वारा बिहार पर थोपा गया फंगस है।
जनता का निर्णय बदल चुनाव आयोग को अपना “नतीजा” सुनाना बिहार को महँगा पड़ रहा है।
अधिकारियों के भेष में चुनाव आयोग में घुसपैठ कर सिस्टम में बैठे भाजपाई कठपुतलियों को उसका ईनाम भी मिला। pic.twitter.com/hPqPWCGOgy
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2021
बता दें कि, इससे पहले तेजस्वी यादव ने BPSC की परीक्षा में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स को लेकर भी सरकार पर हमला बोला था. साथ ही कोरोना के दौरान वे लगातार बिहार की स्वास्थय व्यवस्था को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. वहीं, अब ब्लैक फंगस को लेकर भी हमला कर दिया है.