सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में मजदूरी कर बाइक से लौट रहे मजदूरों की बाइक और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार तीन मजदूर की मौत हो गई. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के काली स्थान के निकट एनएच 28 की है. बताया जाता है कि बरियार पुर गांव निवासी तीन मजदूर रंजीत महतो, संतोष महतो और सुबोध महतो बिहट गांव राजमिस्त्री का काम करने जाते थे.
मंगलवार की शाम भी काम खत्म होने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था तभी एनएच 28 की ओर से आ रही पिकउप के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में 2 मजदूर की मौत मौके पर हो गई जबकि एक की मौत इलाज के क्रम में देर रात हो गई. घटना की सूचना पर फुलवरिया थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट