अब घर बैठे ऑनलाइन मिलेगें बिहार में जमीन के कागजात,जानिये कैसे?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार में जमीन के कागजात (Land Certificate)को लेकर लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. लोगों को अपनी जमीन के दस्तावेज के लिए सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के पीछे चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जमीन विवाद और कागजात की परेशानियों को दूर करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सभी अंचलों में बन रहे रिकॉर्ड रूम के संचालन की नियमावली तैयार कर रहा है. यह नियमावली अगले महीने तक तैयार हो जाएगी. इस नियमावली के तहत लोगों को रिकॉर्ड रूम में रखे जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे. अब लोगों को कर्मचारियों के पीछे दौड़ लगाने से छुटकारा मिल जाएगा.

अब बिहार में सरकार ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रही है कि लोगों को घर बैठे उनकी जमीन के सारे कागजात मिल जायेगें.लोग घर बैठे ही ऑनलाइन अपने जमीन का दस्तावेज निकाल सकेंगे.सरकार फिलहाल सभी अंचलों में एक रिकॉर्ड रूम तैयार कर रही है. जिस अंचल में रिकॉर्ड रूम तैयार हो जाएगा, उसमें यह सुविधा उपलब्ध बहाल होती चली जाएगी. इस काम के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर का नियोजन भी किया जा रहा है. अंचलों में बन रहे रिकॉर्ड रूम में कुल 26 तरह के दस्तावेज रहेंगे जो डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे. इनमें जमीन का नक्शा, खतियान, रजिस्टर टू आदि शामिल रहेंगे. अभी जमीन का केवल नक्शा ऑनलाइन मिल रहा है. जल्द ही सारे कागजात ऑनलाइन मिलने लगेंगे.

अभी इसके शुल्क को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया है. तय होने के बाद ही यह पता चलेगा कि किस दस्तावेज को पाने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे. गौरतलब है कि विभाग अभी सभी प्रकार के दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्म में तब्दील कर रहा है. जानकारी के अनुसार, 400 से अधिक अंचलों में रिकॉर्ड रूम बनकर तैयार हो चुका है.

Share This Article