सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डाॅ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि जीवन और जीविका बचाये रखने की चुनौती के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। विशेषज्ञों की ओर से कोरोना ंसक्रमण के तीसरे लहर की भी चेतावनी दी गयी है, ऐसे में अभी सतर्कता और एहतियात बरतने की जरूरत है।
डाॅ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि 10 जून की सुबह छह बजे अनलाॅक-1 की मियाद खत्म हो रही है। इस दौरान 22 अप्रैल से लागू स्वास्थ्य सुरक्ष सप्ताह के दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रही, लेकिन खनन और निर्माण कार्य जारी रहने के कारण पिछले वर्ष लाॅकडाउन की तरह ज्यादा नुकसान तो नहीं उठाना पड़ा, लेकिन कई पाबंदियां लागू रहने के कारण राजस्व संग्रहण के काम में बाधा जरूर आयी। ऐसी स्थिति में अब अनलाॅक-2 में दोपहर दो बजे की जगह शाम छह बजे या रात्रि आठ बजे तक की छूट मिलनी चाहिए। इसके अलावा अंतर जिला ट्रांसपोर्टिंग और यात्री बस सेवा को भी अनुमति मिलनी चाहिए, परंतु राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच अभी जरूरी है। इसके साथ ही सभी तरह के धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों पर भी रोक रहनी चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में पहली बार प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रामेश्वर उरांव ने पहली बार जीवन के साथ जीविका को बचाने की बात कही और आज पूरे देश भर में इसे स्वीकार किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में चुनौतियों को बेहतरीन तरीके से निपटने में कामयाबी मिली और आने वाले समय में स्थिति पूरी तरह से काबू होगी, ऐसी उम्मीद है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई, परंतु अभी अचानक से पूरी छूट देने की बजाय जनजीवन को धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य करने के लिए अनलाॅक-2 में कई छूट जरूरी है।