सीता के किरदार के लिए करीना कपूर ने मांगे 12 करोड़ रूपये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 (Veere Di Wedding) और हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही एक अनटाइटल्ड मूवी में काम करती नजर आएंगी. लेकिन इसके साथ ही करीना को एक और ऐसी फिल्म का ऑफर मिला है जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है. फिल्म का नाम है सीता.रामायण (Ramayan) की मूल कहानी से इतर ये फिल्म सिर्फ सीता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी और उनके दृष्टिकोण से पूरी कहानी को दिखाया जाएगा.

इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से कई एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन फाइनल अनाउंसमेंट किसी को लेकर भी नहीं किया गया है. इसी लिस्ट में अब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का भी नाम जुड़ गया है. खबर है कि करीना को भी ये फिल्म ऑफर की गई है.बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) को फिल्म की कहानी तो पसंद आई है लेकिन उन्होंने इसके लिए 12 करोड़ रुपये फीस की डिमांड रख दी है.

करीना के पास कई प्रोजेक्ट पहले से होने के चलते उनके लिए इस फिल्म के लिए समय निकालना मुश्किल होगा और इतनी फीस शायद ही मेकर्स अफॉर्ड कर पाएं. ऐसे में क्या करीना का नाम फाइनल होगा या नहीं, ये कहना अभी मुश्किल है.जाहिर है शादी के वावजूद फिल्म industry में करीना कपूर की मांग कम नहीं हुई है.आज भी वो मनमानी कीमत वसूल रही हैं.उन्होंने इस मिथक को गलत साबित किया है कि मां बनने के बाद अभिनेत्रियों का करियर ख़त्म हो जाता है.

Share This Article