सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में हुई एक शादी पुरे बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है. कोरोना काल में हुई इस शादी में बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.सबसे खास बात- पिंजरे में आर्केस्ट्रा (Orchestra) गर्ल्स डांस करते दिखीं. पिंजरे के अंदर नर्तिकयां नाच रही थीं और मस्ती में झूम रही थीं. जिसने भी पिंजरे में लड़कियों को डांस (Girls Dance) करते हुए देखा वो हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई उन तक पहुंच न सके और उनसे छेड़छाड़ न कर सके.
दरअसल शादी-बारात में ऑर्केस्ट्रा में आने वाले कलाकारों-डांसरों की आम तौर यह शिकायत रहती है कि लोग उनके साथ छेड़छाड़ और बुरा सुलूक करते हैं. इसी को देखते हुए आयोजकों ने पिंजरे में नर्तिकियों से डांस करवाया.अक्सर लोग स्टेज पर चढ़ जाते हैं और उनके साथ ठुमके लगाने लगते हैं.इससे बचने के लिए आर्केस्ट्रा के संचालक ने अजीब तरीका अपनाया. उन्होंने डांसरों को एक पिंजरे में बंद कर दिया. भागलपुर से कोईलवर के मियांचक मोहल्ले के वार्ड संख्या 10 में यह बारात (Marriage Procession)आई थी.
ऑर्केस्ट्रा में डांस कर रही इन लड़कियों को चार-चार हजार रूपये देकर मुजफ्फरपुर से यहां लाया गया था. बारात में सरकार के कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बारात में आए आर्केस्ट्रा में नर्तकियों का का डांस देखने के लिए भारी भीड़ जुटी.लेकिब पिंजरे में डांस का विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.