सिटी पोस्ट लाइव : पर्यावरण बचाने और हरित भारत की दिशा में अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखते हुए, वेदांता ग्रुप कीनेशनल स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। वरिष्ठ प्रबन्धन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वायू प्रदूषण के नियन्त्रण के लिए कंपनी अपना रही है. वो चाहे आधुनिक तकनीकें हरित बेल्ट का विकास, सर्कुलर इकोनोमी, नव्यकरणी उर्जा को बढ़ावा ऊर्जा-प्रभावी उपकरणों का इन्सटॉलेशन इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, इसके अलावा, ईएसएल ने समुदाय के सदस्यों को पौधे बांटे तथा आस-पास के गांवों, स्कूलों एवं उनकी सीएसआर टीम द्वारा संचालित शैक्षणिक केन्द्रों को ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। हरितबेल्ट में समुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित करने के साथ ईएसएल यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि इसके पौधे और आस-पास के क्षेत्र हरे भरे रहें।
स्टील जगत के इस दिग्गज ने अपने संगठन को पर्यावरण के और अधिक अनुकूल बनाने के उद्देश्य से नई स्थायित्व पहलों का लॉन्च भी कियाइस अवसर पर एन.एल. वट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईएसएल ने 2021 पौधे लगाएं हैं, उम्मीद है कि ये पौधे बड़े होकर हरे-भरे पेड़ बनेंगे और हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देंगे। हमने कई अन्य पहलों का लॉन्च भी किया है जैसे हरित बेल्ट का विकास, अपशिष्ट पदार्थों की 100 फीसदी उपयोगिता और वायू प्रदूषण नियन्त्रण, जिससे आने वाले समय में हमारे संगठन को हरित बनाने में मदद मिलेगी। हम स्टील जगत में स्थायित्व के इन प्रयासों के द्वारा दूसरों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। मैं ईएसएल के सभी कर्मचारियों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया। ईएसएल आने वाले समय में भी ऐसे अभियानों को लॉन्च करता रहेगा जो धरती के संरक्षण में योगदान दे सकें।’’
जून माह से ईएसएल स्टील ने मियावाकी वृक्षारोपण तकनीक शुरू करने की योजना भी बनाई है, यह एक जापानी तकनीक है, जिससे सीमित समय और स्थान में हरित कवर को बढ़ाया जा सकता है। खाली और बंजर ज़मीन को हरे-भरे घने जंगलों में बदलना इसका मुख्य उद्देश्य है। सीमा कुमारी, चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, ‘‘ईएसएल के वृक्षारोपण अभियानों में हिस्सा लेने के लिए मैं शुरूआत से ही उत्सुक रही हूं इस तरह के प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद कारगर होते हैं और साथ ही प्रकृति का सौन्दर्य भी बढ़ाते हैं। मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे संगठन के साथ जुड़ी हूं, जो सही मायनों में पर्यावरण और समुदाय की देखभाल करता है। एक साथ मिलकर हम, इस तरह की पहलों के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में भी ऐसे नेक कार्यों को जारी रखेंगे।’’
एक ज़िम्मेदार ब्राण्ड होने के नाते ईएसएल ने हमेशा से पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया है। इसके पर्यावरण-उन्मुख प्रयास बहुत से लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। आने वाले समय में अपनी भावी परियोजनाओं के माध्यम से कंपनी समाज के कल्याण एवं स्वास्थ्य की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखेगी इसी साल, ईएसएल ने एक विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया था, जिसके तहत उनके प्लांट में 6 किलोमीटर की वेदांता लेन में 7000 पोधे लगाए गए और हर पौधे के बीच 2 मीटर की दूरी रखी गई। ईएसएल ने पिछले साल अपने प्लांट परिसर में 35000 पौधे लगाए थे। इसके अलावा, ईएसएल अगले 3 सालों में 1 लाख से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।