सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में भाजपा और जदयू के बीच जुबानी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों पार्टी लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से भाजपा ने जदयू पर हमला कर दिया है. दरअसल, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के करीबी माने जाने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने हाल में जदयू में शामिल हुए उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला कर दिया है.
दरअसल, संतोष रंजन राय ने उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, कि जब आप केंद्र में थे तो केंद्रीय विद्यालय के लिए नीतीश कुमार से जमीन मांगे थे, आप नाक रगड़ते रह गए पर आपको जमीन नही मिली। आपसे विनम्र आग्रह है कि आप अब जेडीयू के नेता है विधार्थियों की परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को जल्द जमीन उपलब्ध कराने की कृपा करें.
बता दें कि, इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि, बिहार प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद नीतीश कुमार के कुशल प्रबंधन से बिहार को गति दी. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर बिहार के लोगों को न्याय दें. इसी को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने हमला कर दिया है.
बात दें कि, पिछले दिनों टुन्ना पांडेय के द्वारा नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा और जदयू के बीच लगातार मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी. वहीं, इस मामले के बाद टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था. लेकिन, अब तक दोनों पार्टियों के बीच वार-पलटवार जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर से भाजपा ने जदयू पर हमला बोल दिया है.