सिटी पोस्ट लाइव : बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राम वरन महतो ने किसान कामेश्वर महासेठ और सत्य नारायण महतो ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में किसान कामेश्वर महासेठ ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष किसान से गेहूं की खरीदारी नहीं करता है, और दूसरे जगह से गेहूं खरीद कर एफसीआई को देता है। जब किसान ने अध्यक्ष से गेहूं खरीदने के लिए कहा तो टालमटोल कर रहा था. रविवार सुबह दस बजे पैक्स अध्यक्ष द्वारा खरीदे गए गेहूं को ट्रक पर लोड करने के लिए ले जाया जा रहा था।
दर्जनों किसान उक्त गाड़ी को घेर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे आनन-फानन में पैक्स अध्यक्ष राम वरण महतो तथा पैक्स प्रबंधक अध्यक्ष के सगे भाई राम शरण महतो पहुंच कर किसानों को गंदी गंदी गालियां सहित जान से मारने की धमकी देने लगा। वही इस संबंध में किसान सत्यनारायण महतो ने बताया कि जब हम लोग पैक्स को गेहूं देने के लिए तैयार है, तो पैक्स अध्यक्ष खरीदने से इनकार कर रहा है।
जब ना खरीदने का कारण पूछा गया तो पैक्स अध्यक्ष और उनका भाई गंदी गंदी गालियां के साथ ट्रैक्टर से एक्सीडेंट कर हत्या कर देने की धमकी देने लगा। काफी हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा स्थानीय किसानों के गेहूं की खरीदारी करने की बात कही गई। तत्पश्चात स्थानीय लोगों के सहयोग से नाराज किसानों को शांत करवा कर गाड़ी को मुक्त कर दिया गया।
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट