लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद, हाईवे पर रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आपराधिक वारदातों में किसी तरह की कोई कमी  देखने को नहीं मिल रही. रोज बड़ी वारदातों से पुलिस प्रशासन की नींद हराम हो चुकी है. ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ स्थित फोरलेन पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने कार सवार एक रिटायर्ड बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने उनके ड्राइवर को भी गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

गोली लगने से जहां रिटायर्ड बैंक कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है. मृतक की पहचान नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी अनुसार नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी शैलेंद्र कुमार अपने ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर बिहारशरीफ से अपने किसी परिजन से मुलाकात करने अगमकुआं के भागवत नगर आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Article