राज्य के कई जेलों में एक साथ छापेमारी से हडकंप, कई आपत्तिजनक चीजें हुई बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार सुबह-सुबह ही बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गई. पटना की बेउर जेल के अलावा मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस और मोतिहारी के सेंट्रल जेल समेत अनेक जेलों में छापेमारी की गई है. जिसके बाद कैदियों में हडकंप मच गया. पटना के बेउर जेल में सुबह 4 बजे से 7 बजे तक छापेमारी चली. सदर एसडीओ और एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान जेल के हर कोने को खंगाला गया. जिसमें 5 मोबाइल, चार्जर, गांजा समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई.

वहीं मुज़फ़्फ़रपुर के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई. अहले सुबह से एसडीेएम कुंदन कुमार के नेतृत्व में जेल को खंगाला गया. इस औचक छापेमारी से जेल में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई है. यहां एक सिम और एक पेन ड्राइव बरामद किया गया है.  गया सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की खबर है. वहां भी कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.

गौरतलब है कि बिहार  के कई जेलों में छापेमारी के जरिए पुलिस प्रशासन वैसे लोगों पर नकेल कसती है जो, जेल में रहते हुए भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. पिछली बार जब बेउर जेल में छापेमारी की गई थी, तब भी कई आपत्तिजनक सामान के साथ मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद हुई थी. जीके

Share This Article