सिटी पोस्ट लाइव: भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देना महंगा पड़ गया. नतीजन बीजेपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए विधान पार्षद टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बता दें कि, टुन्ना पांडेय ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उन पर सवाल भी खड़े किये थे. वहीं, अब टुन्ना पांडेय के खुद की पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि, नीतीश को लेकर बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे केवल परिस्थिति के मुख्यमंत्री हैं. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव की पार्टी को सत्ता के बल पर हराने की बात भी कही थी. जिसके बाद विधान पार्ष टुन्ना पांडे को भाजपा ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए इस मामले में जवाब भी मांगा था. वहीं, इसके बाद जदयू और भाजपा के बीच लगातार मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी. वहीं, अब भाजपा ने बड़ा एक्शन लेते हुए टुन्ना पांडेय को पार्टी से ही निलंबित कर दिया है.
वहीं टुन्ना पांडेय के निलंबित करने को लेकर जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि, जदयू के दबाव में ही सही लेकिन भाजपा ने टुन्ना पांडेय को पार्टी से निकाल कर सही फैसला लिया है. इनके जैसे नेता को तो पहले ही कान पकड़ कर बाहर निकाल देना चाहिए था. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व के सामने कोई नेता टिक नहीं सकता है. नीतीश कुमार के चेहरे पर एनडीए जीतता आया है और उनके खिलाफ ऐसे शब्द हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.