सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है. इस वजह कई ऐसे गरीब हैं भुखमरी से जूझ रहे हैं. इस बीच खबर राजधानी पटना से सामने आई है, जहां एक साथ 7 दुकानों में आग लग गयी है. यह घटना राजधानी के मनेर थाना के राम नगीना सिंह स्मारक के पास की है. वहीं, इस घटना में लाखों के नुकसान होने की भी खबर सामने आई है. इस घटना से गरीबों की स्थिति नाजुक बन गयी है.
दरअसल, कई ऐसे दुकानदार हैं जो फूटपाथ पर अपना दुकान चलाकर अपना गुजारा करते थे लेकिन, अब उनसे उनकी दुकान भी छिन गयी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आग की लपट इतनी तेज थी कि वह एक साथ 7 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया और सारे सामान जलकर खाक हो गए. मालूम हो कि, कोरोना गाइडलाइन्स के मुताबिक, दुकानदार कुछ ही देर के लिए अपने दुकानों को खोल सकते हैं. इसी बीच उनका अपना दुकान चलाना होता है. इसी बीच इस तरह की बड़ी घटना ने उनके लिए भुखमरी की स्थिति पैदा कर दी है.