City Post Live
NEWS 24x7

गया : अलकतरा लदे ट्रक से 20 लाख का गांजा हुआ बरामद, मौके से बाप-बेटा गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: गया जिले के बाराचट्टी एनएच 2 पर डोभी चेकपोस्‍ट पर उत्‍पाद विभाग का खेल जारी है. बाराचट्टी डोभी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे अलकतरा लदे एक ट्रक को उत्पाद विभाग की टीम ने समेकित जांच चौकी पर जांच के लिए रोका. पुलिस को शराब की आशंका थी लेकिन जब जांच की गई तो ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद हो गया. इस संबंध में उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश का कहना है कि ट्रक से 500 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसका बाजार मूल्‍य लगभग बीस लाख से अधिक बताया जा रहा है.

वहीं, मौके से सुरक्षा के वावजूद भी चालक फरार हो गया. उत्पाद इंस्पेक्टर बताया कि वहीं मौके से बाप-बेटा को उत्पाद विभाग के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक में ट्राम में अलकतरा लोड था. जब समेकित जांच चौकी पर अपने वाहन के जांच के लिए अपना फ़ाइल जमा करने के दौरान आशंका हुई तथा ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था तभी इससे आशंका हुई कि शराब या अन्य मादक पदार्थ हो सकता है.

उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पीछे से दो तीन ड्राम अलकतरा के बाद सभी ड्रामों में अवैध गांजा भरा हुआ पाया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बाप-बेटा जयराम मकसूदपुर थाना फतुहा जिला पटना निवासी के पुत्र अजीत कुमार उम्र 14 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि विशाखापतनम से अवैध गांजा लोड कर गया में डिलीवरी देना था.

                                                                                                                                  गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.