सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीका एक्सप्रेस को रवाना कर दिया है. जिसके बाद अब यह सूबे के शहरी इलाकों में पहुंचेगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह टीका एक्सप्रेस अलग-अलग शहरों में जाएगी. बता दें कि, कोरोना के टीके की कमी के कारण टीकाकरण अभियान भी सुस्त हो चूका था. लेकिन, अब एक बार फिर से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दिया गया है.
बता दें कि, सरकार के तरफ से शहरी क्षेत्रों के लिए आज 121 टीका एक्सप्रेस को रवाना किया गया है. वहीं, यह भी बता दें कि, कल ही कोरोना वैक्सीन की करीब डेढ़ लाख डोज वहीं, कल शाम कोरोना वैक्सीन की डेढ़ लाख डोज राजधानी पहुंची. जिसके बाद आज से एक बार फिर से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जायेगा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस साल के अंत तक सभी लोगों को टीका दे दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.