कोरोना वैक्सीन ट्रायल में तीन बच्चों को मिला पहला डोज, नहीं दिखा कोई भी साइड इफेक्ट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले सरकार चाहती है कि वैक्सीन बड़ों के साथ बच्चों को भी दी जाए. ताकि सुरक्षा बड़ों के साथ छोटे बच्चों को भी मिल पाए. इसी वजह से राजधानी पटना के एम्स में बच्चों  के टीका पर ट्रायल चल रहा है. इसी क्रम में तीन बच्चों को पहला डोज लगाया गया है. इस डोज के बाद किसी भी बच्चे को कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ है, और न ही उनका स्वास्थ्य ख़राब हुआ. तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.

बता दें एम्स को कुल 80 बच्चों पर ट्रायल का लक्ष्य दिया गया है.  एम्स में कोवैक्सीन टीके का ट्रायल चल रहा है. 28 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है. स्वेच्छा से 108 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 15 बच्चों का क्लीनिकल परीक्षण किया गया तो 3 को ट्रायल के लायक पाया गया.

इन तीन बच्चों को 1 जून यानी मंगलवार को टीका दिया गया है. ये तीनों 12 से 18 साल की आयु के हैं और पटना के ही निवासी हैं. किसी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है. अस्पताल ने तीन बच्चों के माता-पिता को एक डायरी दी है और उनसे उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने को कहा है. अगर इस दौरान बच्चों को कोई भी दिक्कत होती है तो उन्हें फौरन पटना एम्स से संपर्क करने को कहा गया है.

Share This Article