15 जुलाई से बंद हो रहा है पटना का मीठापुर बस स्टैंड, जानिए कहां है जा रहा है स्टैंड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना का वर्षों पुराना बस स्टैंड बंद हो रहा है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद शंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करते हुए यह फैसला लिया है. 15 जुलाई तक किसी भी कीमत पर मीठापुर से बस स्टैंड को हटाकर बैरिया बस स्टैंड ले जाने को कहा गया है.

कई महीने पहले ही बैरिया में नया बस स्टैंड बनने के बावजूद वहां से बसों का परिचालन नहीं होने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था. गौरतलब है कि उद्घाटन के बाद गया जाने वाली बसों का परिचालन बैरिया से कराया गया था और कुछ ही दिन चलने के बाद बस चालक फिर से इसे मीठापुर ले जाने लगे थे.

बैरिया बस स्टैंड से हालांकि पूर्ण रूप से बिहार के हर जिले के लिए बसों का परिचालन 15 जुलाई से शूरू होगा, लेकिन नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई के यात्रियों के लिये बसों का परिचालन 15 जून से ही शुरू करने का फैसला लिया गया है.

Share This Article