सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल इलाका अपराधियों के लिये क्राइम जोन बन चुका है. इस इलाके से हर दिन पुलिस प्रशासन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार करती रही है. फिर भी अपराधों को अंजाम देने वाले युवक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं. साथ ही हर दिन कोई न कोई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है. ऐसे में फिर से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद किया है और तस्करों को भी गिरफ़्तार किया गया है.
आपको बताते चलें कि बेनीपट्टी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और फिर भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. साथ ही पुलिस ने शराब के तस्करी में लिप्त पांच तस्करों को भी गिरफ्त में लिया है. वहीं, 2 लग्जरी गाड़ी जो कि पूरी तरह से शराब भरी थी, उसे भी बरामद किया है. इतना ही नहीं ऑटो में भी बड़े तरकीब से शराब का कारोबार करता था. लॉकडाउन क़ानून लगने के बावजूद भी यह कारोबार वर्षों से कर रहा था और सभी शराब माफ़िया फल-फूल रहे थे. लेकिन, प्रशिक्षु एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और फिर सभी अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया.
हालांकि, इसमें प्रभारी थानाध्यक्ष रबीन्द्र प्रसाद के साथ मिलकर 3 विशेष टीम का गठन करते हुए छापेमारी किया. इस छापेमारी दल में मुख्य रूप से प्रशिक्षु एसडीपीओ व थाना प्रभारी राकेश कुमार रंजन, रविन्द्र प्रसाद, ASI शेष नाथ प्रसाद, ASI संजीत कुमार, SI सदन राम, SI देव कुमार शर्मा, आठ से दस चौकीदार लोग मौजूद थे. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से लगातार शराब माफियाओं पर नजर रखते हैं. जिससे थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी को जेल की सलाखों तक पहुंचा सके. वहीं, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने शराब माफियाओं के खिलाफ पहले से ही मुहिम चलाई और फिर कइयों माफियाओं को गिरफ़्तार करके काल कोठरी में भेजने का काम किया है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट