सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी और तूफ़ान के कारण अब लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है. खासकर किसानों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है. इसी क्रम में मामला शेखपुरा जिले के घाटकोसुम्भा प्रखंड के सुजाबल गांव का हा जहां, के किसान प्याज की खेती पर पूर्ण रूप से निर्भर करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण प्याज की खेती से ही करते हैं. लेकिन, इस वर्ष यास तुफान और डेढ़ वर्षो से झेल रहे लॉकडाउन की वजह से इन किसानों की कमर पूरी तरह टूट चुकी है. दरअसल, इस वर्ष किसानों ने इस आस में प्याज की खेती अधिक मात्रा में की थी कि डेढ़ वर्ष से झेल रहे लॉकडाउन की मार से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन, किसानों को यह आस लगाना बेकार हो गया.
दरअसल, घाटकोसूम्भा प्रखंड के सुजालपुर गांव के दो दर्जन से अधिक किसान 50 बीघा प्याज की खेती की थी लेकिन यास तूफान की वजह से पूरा फसल बर्बाद हो गया. किसानों के प्याज की फसल खेत से निकलकर घर तक पहुंचने में कुछ ही समय बचा था कि बिहार में यास तूफान ने कहर बरपा दिया और खेत में लगे 50 बीघा जमीन पर प्याज की खेती से पूरी तरह नष्ट हो गया. किसानों ने बताया है कि सुजाबलपुर गांव के दो दर्जन से अधिक किसान ने इस वर्ष प्याज की खेती की था. लेकिन लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से खेतों में कमर भर पानी आ गया और पूरा का पूरा फसल खेतो में ही पड़े-पड़े बर्बाद हो गया.
किसानो ने यह भी कहा कि उनकी फसल बर्बाद के बाद अब उनकी स्थिति बद से बदत्तर हो गयी है. अब उनकी आस बिहार और केंद्र में बैठे सरकार से है ताकि सरकार उनके समस्या को समझे और उन्हें जीवन यापन करने के लिये क्षति हुए फसलों का मुआवजा दे. हालांकि, इस सम्बंध में कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने बताया है कि फसलो की क्षति हुई है और सभी कृषि समन्वयक को मुयायना और क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही जांच कर 5 दिनों में रिपोर्ट भी जमा करने को कहा गया है जरूरत है कि कृषि समन्वयक अगर सही समय पर किसानों के फसलो के क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट जल्दी प्रस्तुत करें. तब किसान को अपने फसल क्षति का मुआवजा मिल सकेगा और वे अपने परिवार का भरण पोषण सही से कर सकेंगे. सुजाबलपुर गांव के इन किसानों के प्याज का फसल हुआ है बर्बाद – विजय महतो 5 बीघा, सुबोध महतो 2.5 बीघा, मनोज प्रसाद 3 बीघा, मुकेश महतो 5 बीघा, राजकुमार महतो 4 बीघा, भोला महतो 4 बीघा, सुबोध महतो 3 बीघा, उपेंद्र महतो 3 बीघा, विजय साहनी 2 बीघा, सुबोध सहनी 2 बीघा, नंदलाल महतो एक बीघा, सोनू महतो डेढ़ बीघा और मनोज महतो 2 बीघा इन किसानों की प्याज की फसल पूरी तरह से इस यास तूफान से बर्बाद हो गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट