वनवासी कल्याण केंद्र के पदाधिकारी प्रणय दत्त का निधन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: वनवासी कल्याण केंद्र के क्षेत्र (झारखंड-बिहार) नगर कार्य प्रमुख प्रणय दत्त का मेडिका अस्पताल में रविवार की रात इलाज के क्रम में निधन हो गया । उन्हें बीते माह कोरोना संक्रमित होने पर मेडिका में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद ठीक होकर 17 मई को वे आरोग्य भवन स्थित आवास पर आ गए थे लेकिन फिर से उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन पर वनवासी कल्याण केंद्र के पदाधिकारियों के साथ आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल , एकल अभियान, विकास भारती, आरोग्य भारती व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। इनके पुत्र स्वप्निल के हैदराबाद से आने के बाद दाह संस्कार होगा।
परिजनों ने बताया कि प्रणय दत्त मूलरूप से बहरागोड़ा के रहने वाले थे। 1983-84 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे । सिमडेगा जिले में प्रचारक के रूप में काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी। बाद में प्रचारक से वापस होने के बाद उन्हें वनवासी कल्याण केंद्र के कार्य की जिम्मेदारी दी गई। झारखंड में वनवासी कल्याण केंद्र के कार्यों को आगे बढाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , विहिप, बजरंग दल एबीवीपी सहित संघ के अनुवांशिक संगठनों ने शोक की लहर है। उनके निधन पर भाजपा के कई नेताओं ने दुख जताया है।