सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में लॉकडाउन के बीच बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के घर में घुसकर तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना नालकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी गांव की है. बताया जाता है कि दुर्योधन साह की 65 वर्षीय पत्नी नुनुवती देवी अपने घर में अकेली थी, तभी बदमाश घर में दाखिल हुए और सिर पर तेज धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गए. घटना की जानकारी महिला के दूसरे घर में रह रहे परिजनों को तब मिली जब पड़ोस के लोग घर में दाखिल हुए.
दरअसल, लोगों ने बरामदे पर नुनुवती देवी का शव देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. घटना की सूचना पर नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की. हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि नुनुवती देवी से किसी की क्या रंजिश थी कि इतनी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने भी किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया है. नावकोठी थाना प्रभारी फखरे आलम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शुरुआती जांच में तेज धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट