गंगा नदी में पीपा पुल से टकरा पलटी नाव, NDRF की टीम ने दो मछुआरों को बचाया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गंगा नदी (Ganges River) में मछुआरों की नाव पीपा पुल (Pipa Pul)से टकरा कर पलट गई. मछली मारने निकले थे मछुवारे तभी यह हादशा हुआ. NDRF की टीमने मौके पर पहुंच कर  रात के अंधेरे में ही रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation)शुरू कर दिया. दोनों मछुआरों को सकुशल गंगा नदी से बाहर निकाल लिया.खबर के अनुसार यह हदाशा राजधानी पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट स्थित गंगा नदी के समीप हुआ था.

रात के अंधेरे में मछली मारने निकले मछुआरों की नाव पीपा पूल से टकराकर पलट गई. वहीं, नाव पर सवार दो मछुआरे गंगा नदी की तेज धारा में बहने लगे. मछुआरे अपनी जान बचाने के लिए मदद के लिए चिल्लाने लगे. पर उस वक्त भद्र घाट किनारे कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. गंगा नदी में तेज बहाव के कारण मछुआरे खाजेकलां घाट की तरफ बहने लगे. तभी सीढ़ी घाट किनारे कुछ लोगों ने मछुआरों की आवाज सुनी और इसकी जानकारी खाजेकलां थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने फौरन इस बात की जानकारी गाय घाट स्थित NDRF की टीम कमांडर को दे दिया.

सूचना मिलते ही NDRF की बिना समय गवाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. गंगा की तेज धार से दोनों ही मछुआरों को सकुशल बाहर निकाल लिया. दोनों मछुआरों की पहचान आलमगंज क्षेत्र निवासी मो. शाहिद और मो. निसाद के रूप में हुई है. घटना के बाबत बताए गए दोनों मछुआरों ने बताया कि ये दोनों मछली मारने के उद्देश्य से गंगा नदी में गए थे, जहां इनके नाव का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते इनका नाव गंगा में पलट गया.

Share This Article