लालू यादव से मुलाकात पर सियासत, JDU ने उठाए सवाल तो राबड़ी ने कहा पहले से एक्टिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में हैं. उनकी सेहत पहले से बेहतर बताई जा रही है. इसी बीच लालू यादव से मिलने उनके दो विधायक पहुंच गए, जिसके बाद इसपर सियासत शुरू हो गई. JDU ने विधायकों से मीटिंग पर तंज कसते हुए कहा- कोरोना काल में बिना मास्क के मिलना कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ है. उनकी सेहत  ठीक नहीं लग रही है.

बता दें शुक्रवार को लालू यादव से गायघाट के विधायक निरंजन राय और कांटी के विधायक मो. इसराइल मंसूरी ने भेंट की थी. दोनों विधायकों ने पार्टी प्रमुख से हुई इस मुलाकात को सामान्य मीटिंग बताई है. साथ ही लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ फोटो भी साझा किया है. आरजेडी के दोनों विधायकों की लालू यादव के साथ हुई मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी भी वहां मौजूद रहीं. बाद में उन्होंने भी इन विधायकों से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि अब लालू यादव पहले से एक्टिव हुए हैं.

RJD के दोनों विधायकों ने ये तो नहीं बताया कि क्या बात हुई, लेकिन इतना जरुर बताया कि लालू जी की तबियत पहले से बेहतर हैं. हालंकि इस मुलाक़ात को लेकर जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव की तस्वीर में सेहत ठीक नहीं लग रही है. जो उनकी राजनीतिक और आर्थिक विरासत संभाल रहे हैं, उनको उनकी सेहत को भी देखना चाहिए. बिल्कुल पास-पास होकर फोटो खिंचवाना कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ है. साथ ही नीरज कुमार ने उस मीटिंग का भी जिक्र किया जिसमें लालू यादव की सेहत अपने विधायकों को संबोधित करते हुए ख़राब हो गई थी. उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था.

Share This Article