नालंदा में खौफनाक वारदात, जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां जमीन विवाद में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. इस बात की जानकारी शुक्रवार को मिली, जब पुलिस ने एक महिला का अधजला शव जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के महानंपुर शाहपुर गांव में बरामद किया. महिला की पहचान गांव के ही निवासी सुरेंद्र सिंह के 45 वर्षीय पुत्री विभा देवी के रूप में हुई है.

जानकारी अनुसार गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का अपने भाई बृजमोहन सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. थोड़े दिन पहले उनकी बेटी विभा देवी अपने पिता की सेवा करने गांव आई थी. विभा देवी अपने परिवार के साथ पटना में रहती थी और अक्सर पांच – दस दिन के लिए गांव आया करती थी. सुरेंद्र सिंह के भाई बृजमोहन सिंह की नजर उसके जमीन पर थी. इसे लेकर कई सालों से दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.

आरोप है कि गुरुवार की रात बृजमोहन सिंह और उसके पुत्र ने महिला की हत्या कर दी.  शव तार और रस्सी से बंधी हुई थी .बताया जा रहा है कि महिला के शव को कहीं और जलाया गया. फिर पुलिस को चकमा देने के लिए शव को घर पर रख दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी रानी देवी को गिरफ्तार किया है. जबकि बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Share This Article