सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल में सड़क पर दौड़ती कार में आग लगने से उसने बैठे ड्राइवर समेत एक अन्य सवार की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत में सुरसर नदी पुल पर गुरुवार रात करीब 8:30 बजे की है। कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर वार्ड 13 के लोग जब वहां पहुंचे तो कार पूरी तरह से जल चुकी थी। चालक सीट पर एक युवक और पिछली सीट पर एक अन्य युवक का शव था। ग्रामीणों का कहना है कि रात के 8:30 बजे जोरदार धमाका हुआ। कुछ लोग जब इधर-उधर देखने लगे तो उन्हें पुल के पास आग का गोला दिखाई दिया। कुछ ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो कार को जलता हुआ देखा। उसमें बैठे दोनों लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। मारुति सिलेरियो कार बीआर 11 ए आर 6867 फतेहपुर से महदीपुर बाजार की ओर जा रही थी। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की तरफ का गेट खुला हुआ था। ड्राइवर सीट पर लगभग 10 प्रतिशत अवशेष और पीछे की सीट पर 25 प्रतिशत अवशेष बचा हुआ है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि कार के अंदर पड़े अवशेष से लग रहा है कि दो लोगों की झुलसने से मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।