सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस की एंट्री ने लोगों को और भयभीत कर दिया है. बढ़ते मामले और इंजेक्शन की कमी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. इतना ही नहीं कालाबाजारी और ब्लैक फंगस की महंगी दवा के कारण कई मरीजों को मयस्सर भी नहीं हो रही. इन सब के बीच मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र की एक कंपनी ने एम्फोटेरेसिन बी इमल्शन इंजेक्शन्स का निर्माण शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीके कार्यालय ने दी है. जिससे इस नई निर्माण व्यवस्था के साथ ही इंजेक्शन की दरों में भी काफी कमी आएगी.
जानकारी अनुसार कंपनी ने इंजेक्शन का निर्माण शुरू कर दिया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें बताया गया कि ‘केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की कोशिशों से कोविड के बाद तेज़ी से फैल रहे ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिए वर्धा में जेनेटेक लाइफ साइन्सेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तैयार कर लिया है. अब तक भारत में एक ही कंपनी इसका उत्पाद करती थी.’
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी की कोशिशों से कोविड के बाद तेज़ी से फैल रहे ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिये वर्धा में जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तयार कर लिया है। अब तक भारत में एक ही कंपनी इसका उत्पाद करती थी। pic.twitter.com/X5M0IsCnp2
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) May 27, 2021
कार्यालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, इस एक इंजेक्शन की कीमत 1200 रुपये होगी. एक अन्य ट्वीट में बताया गया, ‘सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरू होगा और इसकी कीमत 1200 रुपये होगी. अभी यह इंजेक्शन 7000 रुपये तक मिल रहा है.’ जाहिर है इतनी महंगी दवाई के कारण कई मरीज दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में ब्लैक फंगस की दवा सस्ती होने से थोड़ी राहत जरुर मिलेगी.