भोजपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत तो वहीं 9 घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के भोजपुर जिले से खबर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों की मौत मौके पर हो गयी तो वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत महावीरगंज के पास का है. जहां आज सुबह ही एक पिकअप वैन और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसके बाद यह हादसा हुआ.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिकअप वैन बैंड बाजा पार्टी सवार थे और वे सभी बुधवार की रात शादी समारोह से बाजा बजाने के बाद जब पिकअप वैन से घर की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान चरपोखरी थाना अंतर्गत महावीरगंज के पास पिकअप वैन की टक्कर एक ट्रक से हो गयी. जिसके बाद 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहां, डॉक्टर ने तीन लोगों की स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया है, वहीं अभी 6 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. खबर की माने तो, इस हादसे में पिकअप वैन के चालक की गलती मानी जा रही है.

Share This Article