City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कंट्रोल में कोरोना, अस्पतालों में खली हो चुके हैं सैकड़ों बेड.

अब कंट्राेल में काेराेना,पटना में लगातार तीसरे दिन 500 से कम संक्रमित, 17 मरीजों की हुई मौत.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगता हुआ दिखाई दे रहा है.पटना में लगातार तीसरे दिन 500 से कम कोरोना मरीज मिले हैं.बुधवार को पटना में 316 नए केस मिले.सोमवार को  490 और मंगलवार को 285 मरीज मिले थे. पटना के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड खाली हैं. पटना एम्स के जूनियर रेजिडेंट डॉ. प्रदीप कुमार समेत 17 मरीजों की मौत हो गई है. पीएमसीएच में तीन मरीज भर्ती हुए और तीन मरीजों को छुट्टी दी गई. सीवान की एक महिला मरीज की मौत हो गई. यहां अभी 32 मरीज भर्ती हैं.

अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 69 बेड उपलब्ध हैं. एनएमसीएच में तीन मरीज भर्ती हुए और ठीक होने पर 11 को छुट्टी मिली है. दो मरीजों की मौत हो गई. यहां अभी 125 मरीज भर्ती हैं. 375 बेड खाली हैं. पटना एम्स में 15 मरीज भर्ती हुए और 14 को छुट्टी दी गई.  एम्स में अभी 193 मरीज भर्ती हैं. आईजीआईएमएस में 16 मरीज भर्ती हुए और 10 को छुट्टी दी गई. नौ मरीजों की मौत हो गई है.यहां अभी 218 मरीज भर्ती हैं. यहां 178 आॅक्सीजन बेड, 12 आईसीयू और 27 एचडीयू बेड खाली हैं

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.