सिटी पोस्ट लाइव : प्यार के नाम पर आज के युवा किसी हदतक जाने को तैयार हैं.बिहार के लखीसराय जिले में शादी से ठीक पहले दूल्हे पर दुल्हन के प्रेमी द्वारा एसिड अटैक किये जाने का मामला सामने आया है.आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव में यह घटना हुई है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. है.शेखपुरा जिले के भदौस गांव से बारात लखीसराय जिले के ककरौरी गांव आई हुई थी.बारात के ककरौरी गांव पहुंचते हीं पूरे विधि-विधान के साथ द्वार पूजा शुरू हुआ. अचानक गांव के हीं बुद्वन बिंद का पुत्र मिथुन कुमार एसिड से भरा बोतल लेकर पहुंचा और गाड़ी मे बैठे दूल्हे पर पीछे से फेंककर भाग गया. इस घटना के बाद बाराती और सराती खेमे मे भगदड़ मच गई. लोगों ने एसिड अटैक में जख्मी हुए दूल्हे को इलाज के लिए लखीसराय भेजा है.
घायल दूल्हे नवीन का अस्पताल मे इलाज करवाया जा रहा है. एसिड से दूल्हे के गर्दन एवं शरीर के कई हिस्से पूरी तरह से झुलस गये हैं. बताया जाता है कि परिजनों ने इस मामले में हलसी थाना में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. फिलहाल हलसी पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है और घटना के कारणो की जांच कर रही है.
हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अनुसार परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन मिला है कि शेखपुरा जिले के भदौस गांव से हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव बारात आई थी. विधि-विधान के साथ बारात दरवाजा लगा. उसी क्वत पीछे से गाड़ी मे बैठे दूल्हा नवीन कुमार पर उसी गांव का युवक मिथुन कुमार ने एसिड एटैक कर दिया जिससे दूल्हे का गर्दन बुरी तरह से झुलस गया और शेरवानी भी जल गया. इसी आवेदन के आलोक में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.