CWG 2018 : हीना ने भारत को दिया 11वां स्वर्ण पदक

City Post Live - Desk

भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धु ने जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन भारत की झोली में 11वां स्वर्ण पदक डाल दिया। कार्डियक सर्जन हीना ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना जीता। हीना ने इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया एलीना गैलियावोविक को रजत पदक हासिल हुआ, वहीं मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को कांस्य पदक मिला।

Share This Article