चार साल की बच्ची को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में चार साल की एक मासूम बच्ची को उसके ही पड़ोसी ने अपने हवस का शिकार बनाया। इस दरिंदगी की खबर बुधवार को जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने आरोपी महेश महतो (45) को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि घटना मांडू थाना क्षेत्र के बलसगरा गांव में घटी है। बलसगरा गांव में साढे 4 वर्षीय मंगलवार की शाम अपने घर के पास ही खेल रही थी। उसी दौरान महेश महतो उस बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहीं उसने उसके साथ बलात्कार किया।
आरोपी ने साक्ष्य छुपाने के लिए बच्ची के कपड़े तक धोए
गिरफ्तार महेश महतो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। उसने बताया कि साक्ष्य छुपाने के लिए उसने बच्ची के कपड़े भी धोए और फिर उसे पहना कर घर भेज दिया।
तबीयत हुई खराब तो बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी देर शाम घर पहुंची तो उसकी तबीयत खराब हो गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे वह बेहोश हो जाएगी। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें बलात्कार की घटना होने की बात कही।
लगने वाली थी पंचायत, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ उजागर
जानकारी के अनुसार महेश महतो के द्वारा इस अपराध को अंजाम देने के बाद मामले की लीपापोती करने की भी कोशिश की गई। उसके द्वारा गांव में ही मामले को सलटाने और समझौता करने का प्रयास किया गया। गांव के कुछ लोगों की मदद से पंचायत भी लगने वाली थी। जैसे ही पुलिस को इस बात की भनक लगी, पुलिस एक्शन में आ गई। थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने तत्काल खबर भिजवाया की इस जघन्य अपराध को छुपाने के लिए अगर किसी ने पंचायत लगाई तो उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस की इस धमकी का असर ग्रामीणों पर भी हुआ।