सिटी पोस्ट लाइव : अरवल जिला के मेहेंदिया थाना क्षेत्र के उसरी खैरा गांव में अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी.हत्या के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया. बुधवार की सुबह शव मिलने के बाद पता चला कि युवक की पहले लाठी-डंडों से पिटाई की गई है और फिर बिजली का झटका देकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है.बुधवार की सुबह शव मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोग शव को नहीं उठाने दे रहे थे. आक्रोशित ग्रामीण मौके पर डीएम की बुलाने की मांग कर रहे थे. शव की पहचान नवीन कुमार के रूप में की गई है.
मृतक नवीन के परिजनों के अनुसार मंगलवार के दिन गांव के ही एक युवक की कार स्टार्ट नहीं हो रही थी. इसके बाद नवीन से कार स्टार्ट करने के लिए बैट्री मांगी थी. बैट्री नहीं देने पर विवाद हो गया. इसके बाद पुलिस ने आकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. प्रतिशोध में देर रात नवीन को अगवा कर लिया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक के शरीर पर लाठी-डंडे के साथ करंट से टॉर्चर करने के निशान मिले हैं.
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह दलबल के साथ पहुंचे और शव उठाने की कोशिश की पर ग्रामीणों कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. शांति बहाल करने की अपील भी कर रही है. हालांकि काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि जो भी लोग इस मामले में संलिप्त हैं जल्द ही उनकी पुलिस गिरफ्तारी कर लेगी.