सिटी पोस्ट लाइव : जिला मुख्यालय से सटे शंकरपुर में बालू संवेदक महादेव एनक्लेव के धर्म कांटा पर देर रात हथियार से लैस 8 से10 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी और बम बाजी की घटना में बालू संवेदक के 3 कर्मी घायल हो गए हैं। जबकी ग्यारह लाख से अधिक की राशि लूट ली गई है। शंकरपुर धर्म कांटा पर अज्ञात अपराधियों की हमले का यह नया मामला नहीं है। इससे पहले भी धर्म कांटा पर हमला हो चुका है। घटना के बाद टाउन थाना को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायलों का इलाज भागलपुर में चल रहा है।
गोलीबारी और बम बाजी के बाद लूट की घटना को दिया अंजाम
बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के कर्मी राजन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब दो बजे 8 से 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग की। जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी। अपराधियों ने दो से तीन बम पटके। मौके पर मौजूद कर्मियों के द्वारा गेट नहीं खोला गया तो ऑफिस के गेट पर बम पटक दिया। जिसे ऑफिस का दरवाजा खुल गया और अपराधी अंदर प्रवेश कर गए इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और हथियार के बल पर बक्से में रखा कैश भी लूट ले गया इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं साथ ही लैपटॉप सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटा 11 लाख से अधिक की राशि
शंकरपुर स्थित धर्म कांटा के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। गोलीबारी के साथ-साथ बमबाजी की घटना को भी अंजाम दिया गया है। हथियार से लैस अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की और दो बक्से में रखा ग्यारह लाख से अधिक की राशि लूट लिया। हालांकि गोलीबारी और बमबाजी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन थाना से कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। अपराधियों ने जो घटना को अंजाम दिया है वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
रवि शंकर शर्मा, विशेष संवाददाता