सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन 3 वर्षों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन जो बिहार में अपर पुलिस महानिदेशक सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे उन्हें बिहार सरकार ने विरमित कर दिया है. कुंदन कृष्णन की सेवा गृह मंत्रालय भारत सरकार को सौंप दी गई है. वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर योगदान देंगे. बिहार के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वे एडीजी हेडक्वाटर्र के पद पर काम कर रहे थे. लेकिन चुनाव परिणाम के कुछ दिन बाद ही बिहार सरकार ने आनन-फानन में कुंदन कृष्णन को इस पद से हटा दिया था. तब से वे नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे.कुंदन कृष्णन बिहार के जाने माने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी हैं.उनके नाम से ही अपराधियों की पतलूनें गीली हो जाती हैं. उनके जैसे अधिकारी के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने से बिहार को नुकशान जरुर हुआ है.