सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुरानी रंजिश की वजह से एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना बखरी अनुमंडल के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा बभनगामा की है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी इन युवकों के द्वारा पीड़ित ऋषभ कुमार के भाई सौरव कुमार पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी केशव कुमार, चिक्कू कुमार एवं मनीष कुमार ने ऋषभ कुमार को बगीचे में बुलाया और वहीं पर ऋषभ कुमार पर तीन गोलियां चलाई गई जिसमें 2 गोली ऋषभ कुमार को लग गई ।
गोली की आवाज सुनकर पीड़ित के परिजन दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे तो ऋषभ कुमार को खून से लथपथ देखा फिर उसे तत्काल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ऋषभ कुमार के चाचा बिट्टू सिंह ने बताया कि पड़ोस में ही उनके रिश्तेदार के यहां शादी समारोह का आयोजन था उसी में सारे लोग व्यस्त थे इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने ऋषभ कुमार पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट