सिटी पोस्ट लाइव : डाक्टर शदाब अहमद पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग एवं गरीब तबके के लोग ज्यादा परेशान हैं। रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले ठेले, खोमचा, दैनिक मजदूर, गुमटी एवं छोटे दुकान चलाने वाले जैसे अनेकों व्यक्ति को भोजन के लाले पड़ चुके हैं। रेलवे स्टेशन के निकट 50-60 लोग ऐसे मिल जाएंगे जिनके लिए शुद्ध और भरपेट भोजन मुहैया करा रहे हैं. गौरव सिंह राठौड़, डाक्टर शदाब अहमद ने कहा कि गरीब वंचित तबके के लोगों के लिए गौरव सिंह राठौड़ एक फरिश्ता बन कर प्रकट हो रहे हैं।
गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था कर खुद अपने हाथों से बड़ा प्रेमपूर्वक खिलाते है,जैसे लगता है उनका इन सबों के साथ भावनात्मक,स्नेहात्मक,अपनत्व का रिश्ता है, बिहार खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष बब्लू केशरी ने कहा कि जिस दौर में जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों जनता की सेवा करने में असफल साबित होते हैं,उस दौर में गौरव सिंह राठौर जैसा मसीहा समाज के बीच अपनी अमीट छाप छोड़ते है। रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान कई बुद्धिजीवी गौरव सिंह राठौर के सेवा भावना को बड़ा नजदीक से देखकर उन्हें अपना स्नेह आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।
सही मायने में गौरव सिंह राठौड़ बधाई के पात्र हैं, क्योंकि इस लंगर में नित्य दिन सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन मिलता है, इस मौके पर बीड़ी तम्बाकू एसोशिएशन के अध्यक्ष अनिल वर्णवाल, वर्णवाल सेवा संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वर्णवाल, डाक्टर इकबाल अहमद, कामरेड जोगी राउत, पूर्व वार्ड पार्षद अब्दुल कलाम अंसारी, जय लाल राय, सुरेंद्र यादव, विकास पासवान, सुरज साहू मनीष कुमार मंहगी साव, मुन्ना अंसारी, कलीम खां, दिपक दास आदि बड़ी संख्या में नव युवक संघ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जमुई से सोनू कुमार की रिपोर्ट